डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग : सुपर सिक्स का घमासान 19 जून से
DSA 'A' Division League: Super Six from June
नई दिल्ली, 18 जून : डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग के सुपर सिक्स मुकाबलों की शुरुआत बुधवार 19 जून से नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 13 मैदान में होने जा रही है। क्वालीफाई करने वाली छह टीमों के नाम तय हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि लीग मुकाबले तीन ग्रुपों में खेले गए थे जिनमें से प्रत्येक ग्रुप की दो शीर्ष टीमों को सुपर सिक्स में शामिल किया गया है। ग्रुप ‘ए’ से हॉप्स और बंगदर्शन, ग्रुप ‘बी’ से एमिटी इंडियन नेशनल और नॉर्दन यूनाइटेड और ‘सी’ से नोएडा सिटी एफसी और एम2एम एफसी सफल रही है। अब इन्हीं छह टीमों के बीच सुपर सिक्स के मैच खेले जाएंगे।
इसमें कोई दो राय नहीं कि चिलचिलाती धूप और चढ़ते पारे के बावजूद ‘ए’ डिवीजन लीग खासी रोमांचक रही है। कुछ एक मैचों को छोड़ दें तो बाकी में मुकाबले कड़े और संघर्षपूर्ण रहे हैं। यह भी देखने में आया है कि अंतिम दो-तीन दिनों में बड़े नाम वाली टीमों ने फिसड्डियों से मात खाई। सफाई में कहा गया कि सुपर सिक्स में जगह पाने के बाद बड़े क्लबों ने अपने स्टार खिलाड़ियों के बजाय जूनियर और उभरते खिलाड़ियों को मौका दिया, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
लीग के नतीजों पर गौर करें तो नोएडा सिटी एफसी एकमात्र टीम है, जिसने कोई मैच नहीं हारा और कोई अंक नहीं गंवाया। छह में से छह मैच जीतकर सौ फीसदी रिकॉर्ड के साथ आगे बढ़ी है। ग्रुप ‘ए’ में हॉप्स और बंगदर्शन क्रमश: पहले-दूसरे स्थान पर रहे लेकिन इन टीमों ने एक-एक मैच ड्रा खेले हैं और हारे भी। ग्रुप ‘बी’ में एमिटी इंडियन नेशनल पांच जीत और एक ड्रा के साथ नंबर एक स्थान पर रही।
सुपर सिक्स में पहुंची टीमों के प्रदर्शन पर सरसरी नजर डालें तो लगभग सभी टीमें चैम्पियन बनने का दम रखती हैं। लेकिन नोएडा सिटी एफसी, एमिटी इंडियन नेशनल और हॉप्स कुछ बेहतर स्थिति में नजर आती हैं।
सुपर सिक्स के मुकाबलों की शुरुआत बुधवार, 19 जून से राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर होने जा रही है, जिसमें पहले दिन हॉप्स-एम2एम, एमिटी इंडियन नेशनल-बंगदर्शन और नोएडा सिटी एफसी-नॉर्दन यूनाइटेड के बीच मैच खेले जाएंगे।