घर में अवैध पटाखा भंडारण व निर्माण का पुलिस ने किया पर्दाफाश
एक बोरी, 3 बड़ा झोला व 9 छोटे-बड़े कार्टून में विभिन्न प्रकार के भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित पटाखा, पटाखा बनाने की सामग्री में 3 प्लास्टिक के थैलों में बारूद, फोटो कागज व पेपर बरामद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। गोपीगंज थाना की पुलिस ने घर में अवैध तरीके से पटाखा भंडारण व निर्माण करने का न सिर्फ पर्दाफाश किया बल्कि इस अवैध कार्य में लगे दो आरोपियों को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उस घर से एक बोरी, 3 बड़ा झोला व 9 छोटे-बड़े कार्टून में विभिन्न प्रकार के भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित पटाखा तथा पटाखा बनाने की सामग्री में 3 प्लास्टिक के थैलों में बारूद, फोटो कागज व पेपर बरामद किया।
पुलिस को मुखबिर से उक्त संबंध में सूचना मिली तो
27 व 28 अक्टूबर की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नथईपुर गांव में स्थित उस घर में पहुंची। जहां पर अवैध तरीके से हो रहे पटाखा भंडारण व निर्माण का पर्दाफाश किया। पुलिस ने पटाखा बनाने व रखने के दो आरोपियों शब्बीर अहमद पुत्र स्व.रहीमुल्ला अंसारी व शाहिद अंसारी पुत्र रहीमुल्ला अंसारी निवासी नथईपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक बोरी, 3 बड़ा छोला व 9 छोटे-बड़े कार्टून में विभिन्न प्रकार के भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित पटाखा तथा पटाखा बनाने की सामग्री 3 प्लास्टिक के थैलों में बारूद, फोटो व पेपर आदि बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा-288 बीएनएस व 9बी विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, बैरिस्टर सिंह,
मुख्य आरक्षी संजय राय, प्रमोद यादव, मनोज यादव, आरक्षी दीपक सिंह व रंजीत चौधरी आदि शामिल रहें।