आजमगढ़:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Azamgarh: Bike rider killed in collision with unidentified vehicle
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा हरदो गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी पत्नी एवं बच्चों को ससुराल कल होरा से घर वापस लाने के लिए जा रहा था अचानक शनिवार शाम 7:30 बजे अज्ञात वाहन से हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई
बताते चले की अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा हरदो गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र स्वर्गीय नंदलाल उम्र 30 वर्ष बाइक से अपनी ससुराल अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत कल होरा जा रहे था कि अचानक अहिरौला के चांदनी चौक के पास भोग इचा में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गया घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए मौके पर भीड़ के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया और एंबुलेंस के इंतजार में बहुत समय तक बुरी तरह से घायल व्यक्ति मौके पर तड़पता रहा काफी इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाई जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखकर के डॉक्टरों प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परिजन आजमगढ़
एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने घायल व्यक्ति अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया परिजनो द्वारा मृतक के शव को अहिरौला थाने पर लाया गया जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक अपने पीछे तीन नाबालिक बच्चों को छोड़ गया मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है घटना से मृतक के परिवार में काफी कोहरा मचा हुआ है।