सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार

Salman Khan Threater Arrested From Karnataka

मुंबई: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है।मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज प्रसिद्धि पाने के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी। इस संदेश में “मैं सिकंदर हूं” के गीतकार का ज़िक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण का है। मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंची। पुलिस ने वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है।जांच में पता चला कि कर्नाटक के रायचूर जिले में सोहेल पाशा ने एक बाजार में घूमते हुए वेंकटेश नारायण से कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था। पाशा ने ओटीपी के जरिए वेंकटेश के व्हाट्सएप नंबर पर लॉगिन किया और फिर उसी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश भेजा था। पुलिस ने आरोपी सोहेल पाशा को गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि धमकी के मैसेज में बताया गया था कि ‘सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई’ पर एक गाना लिखा गया है। धमकी के मैसेज में कहा गया था कि एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर की थी।

Related Articles

Back to top button