Azamgarh news:एसडीएम सगड़ी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने शराब की दुकानों पर छापेमारी करके खंगाला स्टाक रजिस्टर व्यापारियों में रहा हड़कंप
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर बाजार व मालटारी बाजार में स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर एसडीएम सगड़ी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 4 बजे जिलाधिकारी के निर्देश पर सगड़ी एसडीएम डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने जीयनपुर व मालटारी बाजार में स्थित देशी व विदेशी मदिरा की आधा दर्जन दुकानों पर पहुंचकर छापेमारी की किंतु किसी भी दुकान में बाहरी शराब नहीं पाई गई। दुकान के स्टॉक रजिस्टर व शराब की शीशी की गहनता से अनुपम सिंह ने जांच की। वहीं इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने दुकान संचालको को फटकार भी लगाई। और दुकान के आसपास साफ-सफाई, सीसी कैमरा व उचित मूल्य पर बेचने के लिए निर्देशित किया। तथा बेची जा रही शराब की शीशी को लेकर निरीक्षण भी किया। इस बीच जांच के दौरान शराब की दुकानों पर दारु पीने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा वहीं बाजार के अन्य दुकानदार भी सकते में रहे। इस कार्रवाई से कस्बे में लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा परिचर्चा करते रहे।