बैनामे का विरोध करने पर महिलाओं की हुई जमकर पिटाई । बरहज तहसील का है मामला।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।

 

भलुआनी थाना क्षेत्र के सेल्हरापुर निवासिनी रोशनी देवी पत्नी पत्नी राम हित अपने नाम से अंकित खतौनी मौजा बारा दीक्षित के गाटा संख्या 170 व 171 के तीसरे हिस्से का

 

बैनामा करने तहसील पहुंची, जहां इन्होंने लक्ष्मीपुर निवासी राम प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह को 405 एयर भुमि का बैनामा किया।

 

रजिस्ट्री आफिस में बैनामा करते समय सह खातेदार मोहन पुत्र बालक दुसाध निवासी बारा दीक्षित व उनके परिवार की अन्य सदस्य व महिलाएं बैनामा रोकने के लिए शुक्रवार की

 

अपराह्न रजिस्ट्रीऑफिस पहुंच गई और रोशनी देवी द्वारा किए जा रहें बैनामे का जमकर विरोध करने लगीं। मोहन व इनके परिजनों का विरोध देख क्रेता पक्ष के कुछ लोग

 

रजिस्ट्री ऑफिस से विरोध करने वालों को भगाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते क्रेता और सह खातेदार में जमकर हाथापाई व मार-पीट होने लगा। उधर उप निबंधक रामेश्वर

 

प्रसाद गोंड ने बैनामा की कार्रवाई संपन्न कर दी। उधर विवाद होता देख कुछ लोग विक्रेता रोशनी को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा।

 

जबकि सह खातेदार के परिजनों और महिलाओं को कुछ अराजक तत्वों द्वारा जमकर मारा पीटा गया, महिलाओं का आरोप है कि उनके मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी ले

 

लिया गया।जिसकी शिकायत मोहन प्रसाद ने प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह को दी गई तहरीर में की है और प्रार्थी की जमीन को जबरदस्ती राजेश सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह

 

बैनामा करा रहे हैं और 10 से 12 की संख्या में लोग हम लोगों को और परिवार की महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिये है।सहखातेदार मोहन। की सूचना पर उपनिरीक्षक

 

मदनमोहन मिश्रा हमराहियों के साथ रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे और उपनिबंधक से मुलाकात पर घटना की जानकारी हासिल की।

Related Articles

Back to top button