आजमगढ़:मकान बनाते समय लोहे का फार्मा गिरने से राजमिस्त्री की मौत
अहरौला/आजमगढ़:थाना क्षेत्र के असिलाई बुजुर्ग में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे मकान निर्माण करते समय लोहे का फार्मा राजमिस्त्री के ऊपर गिर गया जिससे मिस्त्री ऊपर से निचे गिर गया सर में गंभीर चोट लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा दिया।बताते चलें इसी थाना क्षेत्र के खजुरी धनेजपट्टी गांव निवासी सुरेश (50) पुत्र मंतू राजमिस्त्री का काम करते हैं किसी ठेकेदार के अंडर में क्षेत्र के असिलाई बुजुर्ग में नीरज चौहान के मकान का निर्माण कर रहे थे।बीम बनाने को लोहे का फार्मा लगाया जा रहा था की अचानक फार्मा निकल कर मित्री के ऊपर गिर गया जिससे सुरेश सीधे की फुट नीचे जमीन पर गिर गया और मौत हो गई मृतक दो बेटों व दो बेटीयों का पिता था राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के भाई फूलचंद ने अहरौला थाने पर तहरीर दी है।।