आजमगढ़ डीएम की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देश सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी में अधिकारियों को बारिश के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत फाल्ट होने पर कम से कम समय में ठीक कराते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में आने वाली शिकायतों तत्काल ठीक किया जाये तथा ट्रांसफार्मर से संबंधित आने वाली शिकायतों को मानक समय के अंदर ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लाइनों का निर्माण, परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि एवं अन्य कार्यों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत चोरी को गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में प्रशासन की मदद लेकर सघन छानबीन करने की निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में विद्युत चोरी को रोका जाए तथा विद्युत बिलों की वसूली कर राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि डिफॉल्ट विद्युत बिलों को ससमय ठीक करायें, जिससे राजस्व वृद्धि हो। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा आवंटित रूफ टॉप सोलर को लक्ष्य के अनुसार आवंटन किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए एमडी को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश में तेज हवा चलने पर शटडाउन किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग की समस्या को दूर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रांसमिशन सिस्टम पर होने वाले कार्य में तेजी लायी जाए।
बैठक में वरिष्ठ अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अभियंता विद्युत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button