आजमगढ़:अज्ञात कारणों से मंडई में लगी आग,गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर थाना रानी की सराय क्षेत्र के चकीदी गांव में एक व्यक्ति के रिहायसी मड़ई में आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया तथा एक बकरी भी गम्भीर रूप से जल गई । परिवार के लोगों के खाने के लाले पड़ गए।बताते चले की ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत चकीदी में नंदू राजभर की पत्नी सोमवार को खाना बनाकर दवा के लिए बाजार चली गई।इसी बीच लगभग 12:00 बजे उसके रिहायसी मड़ई में आग लग गई मड़ई में धुआं व आग की लपेट उठने से आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया और मड़ई में पड़ी तीन बकरियां को किसी तरह बाहर निकाला तब तक एक बकरी जल गई और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। तब तक मड़ई में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया ,जिसमें परिवार के लोगो के कपड़े लगभग दो कुंतल गेहूं , 2 कुंतल चावल ,आटा ,कपड़ा ,खटिया ,बिस्तर,ठेला व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत कराया क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट लगाने का आश्वासन दिया तथा ग्राम प्रधान ने उसे पीड़ित परिवार को भोजन बनाने के लिए कुछ राशन उपलब्ध कराया। नंदू की पत्नी ने बताया कि उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा नंदू की तबीयत हमेशा खराब रहती हैं वह बीमार है।