दिल्ली में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भजन लाल शर्मा, शिवराज और सावंत करेंगे धुंआधार प्रचार

JP Nadda, Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Bhajan Lal Sharma, Shivraj Singh Chouhan and Sawant will campaign in Delhi

नई दिल्ली, 21 मई । दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। चुनाव प्रचार अभियान के लिहाज से मंगलवार के दिन को भाजपा ने सुपर मंगलवार का दिन बना दिया है। पार्टी ने मंगलवार को अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार अभियान में उतार दिया है।

 

 

 

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेता मंगलवार को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में धुंआधार चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

 

 

 

 

जेपी नड्डा दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में पालम में और चांदनी चौक से पार्टी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में पीतमपुरा में रोड शो कर जनता से समर्थन की अपील करेंगे। वहीं राजनाथ सिंह उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में रिठाला और पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में ओखला में रोड शो करेंगे।

 

 

 

 

नितिन गडकरी पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सिंह सहरावत, नई दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और उत्तर पूर्व दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में तीन अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए जनता से भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे।

 

 

 

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सिंह सहरावत के समर्थन में गांव नाना खेड़ी चौक में रोड शो करेंगे और दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में संजय कॉलोनी भाटी माइंस में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

 

 

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार – रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया और मनोज तिवारी के समर्थन में दिल्ली के 3 अलग-अलग इलाकों में 3 चुनावी रैलियां करेंगे।

 

 

 

 

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत योगेंद्र चंदोलिया और मनोज तिवारी के समर्थन में दो जगह पर पूर्वांचल मोर्चा महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 

 

 

 

भाजपा के दो उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और प्रवीन खंडेलवाल ने दिन की शुरुआत वीर हनुमान के दर्शन और पूजा अर्चना से की। दोनों नेता कनॉट प्लेस के प्राचीन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार की सुबह मंगला आरती में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button