Akola news:युवा समाज सेवक अजीम इनामदार की ओर से 3 दिनो के लिये आधार कार्ड शिविर का हुआ आयोजन
महराष्ट्र के अकोला से मोहम्मद जुनेद की ये रिपोर्ट
अकोट शहर के प्रभाग नंबर 1 मे सफुरा शेख उर्दू स्कूल मे दिनांक 6 जून 2023 को सफलता पूर्वक आधार कार्ड कॅम्प लिया गया जिसमे 50 से ज्यादा स्थानीय नागरिको ने इस शिबिर का लाभ उठाया
जिसमे नया आधार कार्ड
आधार कार्ड के पते मे सुधार,
जन्म तारीख मे सुधार,
नांम मे सुधार
और मोबाईल नंबर KYC
का काम सफलता पूर्वक किया गया.
साथ ही बाकी बचे 2 दिनो का आधार कार्ड सुधार शिबिर6 सर्व 7 जून 2023 को 232 अंगणवाडी केंद्र अमीन पुरा मेसुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लिया जायेगा
इस शिबीर का लाभ प्रभाग क्रमांक 1 के नागरिक ज्यादा से ज्यादा उठाए
ऐसी अपील युवा समाज सेवक अज़ीम इमानदार ने की है