भारत सरकार द्वारा प्रायोजित बढ़े महाविद्यालय नशामुक्त भारत, दहेज मुक्त भारत अभियान पर प्रतिज्ञा कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर । पी जी कालेज भुड़कुड़ा के प्रांगण में स्थित रामकरन रंगशाला मे संयोजक प्रो रमेश कुमार एवं सह संयोजक डा प्रदीप राय के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल/कुलाधिपति एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा उ प्र द्वारा प्रायोजित पढ़ें महाविद्यालय/ बढ़े महाविद्यालय, नशामुक्त भारत, दहेज मुक्त भारत, पर प्रतिज्ञा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल सहित सभी प्राध्यापक गण, गैरशैक्षणिक वर्ग एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा सहभागिता की गयी! कार्यक्रम अन्तर्गत 30 सेकेंड समय की प्रतिज्ञा कार्यक्रम का विडियो बनाकर विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया! अपने सम्बोधन में प्राचार्य बृजेश कुमार जायसवाल ने सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र/ छात्राओं का पढ़े महाविद्यालय/ बढ़े महाविद्यालय अभियान को सफलता के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया ! प्रो रमेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए भारत को नशामुक्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया! सह संयोजक डा प्रदीप राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय भारत को दहेज मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना समाज का दायित्व बनता है जिसमे सभी प्राध्यापकगण एवं समस्त छात्र/ छात्रा सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने का संकल्प लें ! कार्यक्रम में प्रो सत्य प्रकाश सिंह , प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, प्रो संजय कुमार, डा धनन्जय उपाध्याय, डा राजेश केशरी,डा सन्तोष मिश्रा,डा विजय बहादुर यादव, डा सुनिल कुमार सिंह, डा संजीव सेन सिंह, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा सन्तोष यादव, डा शेष नाथ यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा विजय कन्नौजिया, डा धर्मेन्द्र यादव, डा सौरभ मौर्य, डा जागृति गुप्ता, डा सन्ध्या गुप्ता, डा विनय कुमार, डा सुनिल सिंह गौतम, डा राम आनन्द चौबे, डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा लालमणि सिंह, डा पारसनाथ यादव, डा अखिलेश सिंह डा सर्वानन्द सिंह, डा गुरु दयाल गुप्ता, डा धनन्जय सिंह, डा संजय पांडेय, डा पवन सिंह डा श्याम नारायण यादव, डा अखिलेश सिंह, डा राम जी यादव, डा प्रज्ञा तिवारी, डा कुसुमलता, डा सेनापति शुक्ला, अश्विनी सिंह दीक्षित,राजेश यादव, स्वतन्त्र कुशवाहा, गोवर्धन चौहान, रिचा सिंह,डा अमित सिंह लेखाकार दिलीप कुमार सिंह,संजय सिंह,शशिकान्त सिंह, शेखावत अली,राजेन्द्र यादव, मोहन सिंह,राम शब्द यादव, श्याम नारायण कन्नौजिया,श्री राम राजभर,हेमराज सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, हरिकेश यादव, जय प्रकाश यादव, अकबर अली, आदि सहित सभी छात्र/छात्रा सम्मिलित रहे!

Related Articles

Back to top button