तहसील समाधान दिवस पर ग्राम प्रधान ने चक मार्ग खाली कराने के लिए दिया आवेदन। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम सभा बिंदवालिया के ग्राम प्रधान महेश्वर मिश्रा ने चक मार्ग को खाली करने के लिए आवेदन देते हुए कहा कि बिंदवालिया ग्राम सभा के अंतर्गत नोनिया छप्पर टोला में जाने के लिए 141 नंबर के, चक मार्ग के जो सरकारी अभिलेख में भी दर्ज है। लेकिन 70 सालों में आज तक उसका निर्माण नहीं हो सका इसका कारण है कि सड़क के अगल-बगल यादव बिरादरी के लोग का काश्तकार है जो सड़क बने ही नहीं देते। इसके पहले भी लगभग सभी प्रधानों ने मार्ग बनवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बन पाया ।मैं भी 50 सो बार आवेदन दे चुका हूं लेकिन अधिकारियों द्वारा कल परसों का करके टाल दिया जाता है यहां तक कि मैं डीएम साहब को भी आवेदन दिया था । सड़क के मामले में यहां पर गुंजन त्रिवेदी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समय कुछ कार्य हुआ लेकिन बीच में ही उनका ट्रांसफर हो गया जिस मार्ग का कार्य अवरुद्ध हो गया। सड़क को लेकर जब भी मैं अधिकारियों से मिलता हूं तो आजकल में कमेटी बनाकर निस्तारण करने की बात करते हैं जबकि सड़क बनना जनहित में अत्यंत आवश्यक है । आज भी नोनिया छप्पर टोल के लोग सड़क न बनने के कारण गुलामी में जीने के लिए मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button