आजमगढ़:लालगंज लोकसभा 68 के प्रत्याशी बलिंदर को भी दिया गया दो दिन का समय व्यय का हिसाब बताने को

Azamgarh: Lalganj Lok Sabha 68 candidate Balinder was also given two days to account for his expenditure

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज, ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज में बलिन्दर प्रत्याशी है।

 

 

निर्वाचन व्यय लेखें की जाँच हेतु 03 तिथियाँ 13 मई 2024, 17 मई 2024 एवं 22 मई 2024 निर्धारित की गयी है। दिनांक 13 मई 2024 को मा० व्यय प्रेक्षक के दिशा निर्देश में नेहरू हाल आजमगढ़ के प्रथम तल पर लेखा टीम के समक्ष बलिन्दर द्वारा लेखा जाँच हेतु स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया है।

 

उपरोक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर ने बलिन्दर को सूचित किया है कि अपने निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच नामित लेखा टीम से कराते हुये पत्र प्राप्ति के 02 दिनों के अन्दर निर्वाचन व्यय का विवरण प्रस्तुत करें, अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

Related Articles

Back to top button