आजमगढ़:खंड विकास कार्यालय लगाया दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आज विकास खण्ड मुख्यालय रानी की सराय आजमगढ़ में दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए “दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग“ द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदान करने उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए। कैम्प में ट्राईसाइकिल हेतु 22, बैसाखी 05, व्हील चेयर 05 तथा स्मार्ट केन हेतु 03 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।आज के कैम्प में खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती अनुराधा त्रिपाठी, ए०डी०ओ० अमित कुमार तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के, जितेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर ब्रजभूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।जनपद में विभाग द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2023 को विकास खण्ड महराजगंज में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण आदि योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/परीक्षण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है।