नेशनल हाईवे 731बी के काश्तकारो को मुआवजे की धनराशि के भुगतान में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक कर दिया निर्देश
हाईवे निर्माण शासन की प्राथमिकता में, संबंधित अधिकारी/राजस्वकमी करें गंभीरता से त्वरित कार्य निर्धारित समय सीमा में मुआवजे का भुगतान न करा पाने पर सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl नेशनल हाईवे 731बी से संबंधित काश्तकारो को मुआवजे की धनराशि के भुगतान में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि हाईवे का निर्माण शासन की प्राथमिकता में है। जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक मॉनिटरिंग की जा रही है। अतः संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण को गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
सक्षम प्राधिकारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह ने लेखपालों से भुगतान की स्थिति सही न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की और भुगतान की प्रगति बढाए जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अधिग्रहित होने वाले ऐसे ग्राम जिनमें भुगतान प्रतिशत कम हुआ है, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के लेखपाल मानिकपुर, लच्छापुर, सियरहा, नरोत्तमपुर, हरिपट्टी, सूरियावॉ पट्टी, पिपरीस, भंडा ,शेरपुर गोपलहा, मिश्राईनपुर, मंसुधी, गौरा,हरिकरनपुर, सारायभाव सिंह ,छनौरा, बिहियापुर, कौवापुर, सुरियावा पत्ती जो सिंह, मलेपुर, छपरिया, महुआपुर, चकिया उर्फ उदयी का पूरा ,देवदास ,कस्तूरीपुर, चकचंदा, बनकट ज हरीपट्टी, सराय छत्रशाहपुर, हरीपट्टी, मकनपुर ,चकचिवरानी, नरोत्तमपुर चमरूपट्टी, सियरहा, उगई का पूरा, डुडवा धरमपुर, नेवादा कला, नयनपुर, पिपरीस, आदि लेखपालों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा में भुगतान न करा पाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
उप जिलाधिकारी भदोही भानसिंह ने बताया कि हाईवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि के काश्तकारो को मुआवजे की धनराशि भुगतान का कार्य तेजी से राजस्व कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है। कुछ जमीनों का वाद तहसील न्यायालय में चल रहा है। उनको अविलम्ब निस्तारित कराते हुए भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी।
बैठक में तहसीलदार भदोही संजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, लेखपाल व कार्मिक उपस्थित रहै l