कुशीनगर:नयी दिशा द्वारा बाल्मीकिनगर में वृहद पौधरोपण का आयोजन
रिपोर्ट: मशरुर रिजवी
कुशीनगर:नयी दिशा द्वारा बाल्मीकिनगर में वृहद पौधरोपण का आयोजन,प्रकृति संरक्षण हेतु मिलकर कदम बढ़ाना होगा : राकेश जायसवाल, पौधरोपण में सीए अंजनी नंदन सिंह का रहा विशेष सहयोग,मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़कर की सहभागिता, नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरणीय संतुलन हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर के बाल्मीकिनगर पूर्व टोला स्थित काली माँ मंदिर के परिसर में पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर, कटहल, गुड़हल इत्यादि के पौधों का ट्री गार्ड के साथ रोपण किया गया। ग्रामवासी सीए अंजनी नंदन सिंह का पौधों और ट्री गार्ड में विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित नपाप कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि प्रकृति संरक्षण हेतु हम सभी को मिलकर कदम बढ़ाना होगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों को कोरोना संकट और ऑक्सीजन की महत्ता की याद दिलाकर लगाए हुए पौधों के देख भाल की अपील की। इस दौरान निवासियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और उन्हें सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ। ग्राम की मातृ शक्ति ने पौधरोपण में बढ़ चढ़कर सहभागिता दिखाई।उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में सहभागी सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विवेक पाल, संदीप कुशवाहा, रमेश, जगदीश, कमलेश, अवधेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि मिथलेश शर्मा, रमावती देवी, चंद्रावती देवी, सरस्वती देवी, विजय, ललिता पाल, दशवाती देवी, प्रभावती देवी, पाना देवी, प्रेमशीला देवी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।