बरहजिया ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने फेक पत्थर

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

 

घटना -सुत्रो से ज्ञात हुआ है कि आज दिनांक 28.08.24 को पुर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में भटनी बरहज रेलखंड पर स्थित सतराव व सिसई गुलाब राय हाल्ट के मध्य किमी संख्या 13/12 पर गाड़ी संख्या 05151 भटनी बरहज पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्धारा समय करीब 17.15 बजे पत्थर मार दिया गया पत्थर इंजन के आगे लगे लोहे के राड पर लगकर छटक गया उक्त घटना के कारण किसी को चोट नहीं आई यह परिक्षेत्र रेसुब पोस्ट भटनी सिविल थाना बरहज के अधीन पड़ता है सादर बकरियों के मरने के बादभोली पिपराएवं भोसिमपुर बीचबकरियां रेलवे ट्रैक चर ‘रही थीइस बीच-बीचरेलवे ट्रैक को ठीक करने वाला इंजन बरहज से गुजरा इसी बीचगाड़ी के इंजन द्वारातेज हॉर्न देने के बाद भी बकरियां नहीं हटी जिससे कुछ बकरियों की मृत्यु हो गई गुस्साए ग्रामीणों नेशाम के समय जा रही ट्रेन परपत्थरबाजी किया इस पत्थर बाजी में बार-बार गार्ड बचने का प्रयास किया गार्ड ने इस घटना की जानकारी संबंधित अधिकारी को सौंप दिया है सूत्रों की माने तो गांव के ऊपर रेलवे में प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button