आजमगढ़ में शारीरिक शोषण शोषण का शिकार किशोरी ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी ने शारीरिक शोषण से आजीज आकर शनिवार की सुबह घर में ही फंदा लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पवई थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पवई थाना के एक गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीया किशोरी तीन अगस्त को अंबेडकरनगर जिले के सुरहुरपुर बाजार गई थी,(A teenager from a village in Pawai police station area committed suicide by hanging herself in her house on Saturday morning after being physically abused. Pawai police, who arrived on the scene, removed the body from the trap and sent it for post-mortem. The incident has caused panic among the relatives. A 17-year-old girl from a village in Pawai police station had gone to Surhurpur bazaar in Ambedkarnagar district on August) जहां उसे उसे विनोद यादव नाम का एक लड़का अपने साथ लेकर चला गया। उसके साथ विनोद ने शारीरिक संबंध बनाए। ऐसा वह काफी समय से शादी का झांसा देकर करता चला आ रहा था। किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो फिर वह टाल गया और उसे उसके गांव के पास लाकर छोड़ गया। किशोरी घर पहुंची और किसी से कुछ कहे बिना ही अपने कमरे में चली गई।काफी देर तक कमरा नहीं खुला और किशोरी बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे बुलाने गए। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी पीटने व आवाज देने पर भी कोई सुगबुगाहट अंदर से परिजनों को नहीं मिली। जिस पर परिजनों ने किसी तरह कमरे के अंदर झांका तो वह फंदे पर लटक रही थी। परिजनों ने तत्काल सूचना पवई थाना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला और अंत्य परीक्षण के लिए भेजवा दिया। मृतका के दो बहन व एक भाई बताए गए है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने घटना के बाबत थाने पर विनोद के खिलाफ तहरीर दिया है। परिजनों के अनुसार पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं किया। यदि पहले कार्रवाई हुई होती तो शायद बेटी फंदे पर नहीं लटकी होती।