भयानक सड़क हादसा,तेज रफ्तार एसयूवी ने स्कूटी को मारी टक्कर,पति पत्नी और दो मासूम की गई जान
रिपोर्ट: आफताब आलम
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसे पेश आया जिसमें तेज गति से आ रही एक एसयूवी की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई,यह दुर्घटना मंगलवार की रात उस समय घटी जब एसयूवी ने स्कूटी पर जा रहे परिवार को टक्कर मारी। पुलिस ने कहा कि दोपहिया वाहन उस एसयूवी के नीचे फंस गया और एसयूवी वाहन उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।उन्होंने बताया कि दंपति और उनके बच्चों को किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचना राम सिंह (35), उसकी पत्नी (32) और 10 वर्ष एवं सात वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। ट्वीट कर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।A terrible road accident occurred in the Aliganj area of Lucknow, the capital of Uttar Pradesh, in which a scooty-riding couple and their two children were killed after a speeding SUV collided, the accident occurred on Tuesday night when the SUV hit the scooty. Hit the family going on. Police said the two-wheeler got stuck under the SUV and was dragged for a long distance by the SUV. The couple and their children were rushed to the trauma center of King George’s Medical University where they were declared brought dead, they said. The deceased have been identified as Ram Singh (35), his wife (32) and two children aged 10 and seven. Chief Minister Yogi Adityanath expressed deep grief over the accident. In a tweet, the Chief Minister’s Office said that the Chief Minister has prayed for the peace of the souls of the dead.