आजमगढ़ में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार,2024 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
रिपोर्ट:हाजी रज्जाक अंसारी
अतरौलिया आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के भैरोपुर गांव में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अपनी समधीन के तेरहवीं में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा 4:36 पर हेलीकॉप्टर भैरोपुर हेलीपैड पर उतरा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने सर्वप्रथम अपनी समधिन को श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात वह अपनी बेटी अनामिका सिंह उर्फ डाली से मिलने गए,करीब 40 मिनट अपनी बेटी से मुलाकात किए और परिजनों से मिले करीब बीस मिनट अपने कार्यकर्ताओं से मिले। तत्पश्चात बेटी से मिलकर के हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकल लिए,कुछ परिचित लोगों से ही रक्षा मंत्री से मिलने दिया गया। मीडिया कर्मियों को सुरक्षा घेरे से बाहर रखा गया बल्कि मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस और मीडिया में जमकर धक्का-मुक्की हुई,रक्षा मंत्री एक घंटा 5 मिनट कार्यक्रम स्थल पर रहे ।लोकसभा चुनाव 2024 में फिर एनडीए की सरकार बनेगी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ा जाएगा। प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनेगी, यह कहना है देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,वह बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव पहुंचे और पत्रकारों से बात भी की।रक्षामंत्री ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विपक्ष क्या करेगा, यह उन्हें तय करना है। हमारी जिम्मेदारी सरकार चलाने की है, जिसे बखूबी चला रहे हैं। दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन व मेडल वापसी से संबंधित सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। हर समस्या का समाधान होगा।रक्षामंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि संसद भवन का लोकार्पण समारोह गौरवांवित करने वाला था। यह संसद का सत्र नहीं बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रम था। हर किसी को शामिल होना चाहिए था। रक्षामंत्री ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर घटी है। पहले देश में बेरोजगारी दर छह फीसदी से ज्यादा थी, जो अब घटकर 4.6 फीसदी हो गई है।युवाओं को रोजगार मिल रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। आंकड़े कली गलत नहीं बोलते हैं। इसे कोई भी देख सकता है। जितने नौजवानों को अब रोजगार मिला है, उतना कभी नहीं मिला था,