आजमगढ़:दिल्ली में पहलवान बेटियों के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कांग्रेसियों ने पाप के घड़े को चौराहे पर फोड़ा,तीन सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:एक तरफ देश सेन्ट्रल विस्टा का उद्घाटन समारोह देखने में व्यस्त था, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों का टेंट हटाने और उनके साथ दुर्व्यहवहार में लगी हुई थी,ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, इसी क्रम में पहलवानों के साथ हुयी पुलिस बर्बरता के विरोध में और उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीजेपी के पापों का सांकेतिक घड़ा लेकर जुलूस निकाला नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे और पाप के घड़े को चौराहे पर फोड़ दिया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया और मांग किया कि आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और आंदोलनरत पहलवानों पर दर्ज सभी फर्जी मुकदमें वापस लिये जाय तथा पहलवानों के साथ बर्बरता करने वाले दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाय।

 

महिला पहलवान के साथ बदसलूकी शर्म की बात

इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रमेश राजभर ने कहा कि 28 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां लाइट, ऐक्शन कैमरे के बीहड़ में देश के नए संसद भवन का उद्घाटन कर,खुद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पैरोकार सिद्ध करने का प्रयास कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ उसी दिल्ली में ठीक नाक के नीचे जंतर मंतर पर पिछले छः से सात महीने से अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार तथा शोषण के विरुद्ध न्याय की मांग को लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिकाओं के तहत धरनारत महिला पहलवानों के साथ दमनात्मक कार्रवाई करते हुए ओलंपिक और कामनवेल्थ जैसे वैश्विक प्रतिष्ठा के खेलों में पदक प्राप्त करने वाली हमारी महिला पहलवानों के साथ सरेआम मीडिया की मौजूदगी में बदसलूकी की गई। यह कितने शर्म की बात है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ छल

रमेश राजभर ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर क्या गुनाह किया है हमारी इन बहनों ने?क्या खुद के साथ हुए जुल्म और अपराध के खिलाफ आवाज उठाना अपराध है ? देश यह जानना चाहता है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी की वह कौन सी कमजोर नब्ज है, जिसकी वजह से वे इन बेटियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के दोषी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। क्या ये बेटियां भारत माता की बेटी नहीं हैं? मैं केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा जनता और देश के साथ छल है ?

हमारा उद्भव आंदोलन से हुआ है

पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रमेश राजभर ने आगे कहा कि कांग्रेस का उद्भव आंदोलन से हुआ है,जब बात देश की माताओं -बहनों के सम्मान और अस्मिता की,देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक स्वरूप के रक्षा की होगी तो हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही अपने देश के हितों की रक्षा करने हेतु हमेशा पहली पंक्ति में मिलेंगे,क्योंकि हमारे लिए देश हमेशा से सर्वप्रथम था, है और रहेगा। हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, शहीद भगत सिंह समेत उन अगणित महान पुण्यात्माओं के महान व पवित्र विचारों के अग्रवाह हैं। आजाद भारत में लोकतंत्र की जड़ों को जिस मजबूती के साथ हमारे महान क्रांतिमना महात्माओं ने रोपा था। हम उसपर तनिक भी दाग नहीं लगने देंगे, यह हमारा प्रण है।

महिला पहलवानों ने तिरंगे का बढ़ाया मान, ओमकार पांडे

कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मेडल लाकर विश्व में तिरंगे का मान बढ़ाने वाली महिला पहलवानों के साथ जिस तरह से बीजेपी सरकार के इसारे पर पुलिस ने बर्बरता किया महिला पहलवानों के चीत्कार सुनकर रूह कांप उठी। हताश निराश महिला पहलवान अपने सभी मेडल गंगा मे विसर्जित करने जब हरिद्वार पहुंची पूरा देश भावुक हो गया लेकिन तानाशाह सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा। कांग्रेस पार्टी महिला पहलवानों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर चुप नहीं बैठेगी। एक तरफ आरोपी को बचाने में पूरी अहंकारी बीजेपी सरकार लगी है वहीं दूसरी तरफ महिला पहलवानों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। अब बीजेपी के पापों का घड़ा भर चुका है। देश की जनता तानाशाह सरकार को सत्ता से बेदखल करने को पूरी तरह तैयार है।धरने प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्णमासी प्रजापति, मुन्नू यादव, अजीत राय, देवमुनि राजभर, मो० आमिर, शीला भारती, सीमा भारती, किरन कुमारी, अब्दुल हफीज खान, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार यादव, शंभू शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button