रंजिश में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत-दूसरा गंभीर

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। ज्ञानपुर के कोतवाली क्षेत्र के शुकुलपुर हरिहरपुर गांव में बीती देर रात रंजिश में दो युवकों को गोली मार दी गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल लेकर गई।

 

जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।

 

सुरक्षा को लेकर गांव में फोर्स तैनात की गई है। दिनांक-30/31.05.2024 की रात्रि में थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर शुकुलपुर में पट्टीदारी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के पंकज शुक्ला आदि

 

निवासीगण हरिहरपुर शुकुलपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा दूसरे पक्ष के शेषधर शुक्ला पुत्र रामअच्छेवर शुक्ला निवासी हरिहरपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब

 

48 वर्ष व राकेश शुक्ला पुत्र राममूर्ति शुक्ला उम्र करीब 35 वर्ष निवासी उपरोक्त को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायलों को तत्काल ईलाज हेतु जिला अस्पताल

 

ज्ञानपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा शेषधर शुक्ला उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है एवं राकेश शुक्ला उपरोक्त के हाथ में गोली लगी है, जिनका जिला

 

चिकित्सालय ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व सम्बंधित क्षेत्राधिकारी, स्वाट व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का

 

निरीक्षण करते हुए घटना की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button