आजमगढ़:थाना समाधान दिवस पर तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
10 मामले आए 1 का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार मार्टिनगंज अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। थाना समाधान दिवस पर क्षेत्र से शिकायतीपत्र लेकर आए फरियादियों की समस्यायों को तहसीलदार व थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार के द्वारा बारीकी से सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। समाधान दिवस पर कुल 10 मामले आए जिसमें 9 मामले राजस्व से व 1 मामला पुलिस से संबंधित था। मौके पर एक भी मामले का एक का ही निस्तारण हो सका। बाकी सभी मामलों को तहसीलदार व थानाध्यक्ष के द्वारा मौके पर मौजूद राजस्व कर्मी व पुलिसकर्मिर्यों को शिकायतीपत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द मौके पर जाकर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया, तहसीलदार ने पिछले समाधान दिवस के रजिस्टर का भी जांच किया और राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर आए सभी प्रार्थना पत्रों पर मौके पर जांच कर समाधान कर रजिस्टर में आख्या प्रस्तुत करें। थाना समाधान दिवस पर क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मी कानूनगो, लेखपाल व पुलिसकर्मी व फरियादी मौजूद रहे।