‘चीन और विश्व सहयोग, चुनौती, साझी जीत’ संगोष्ठी पेइचिंग में आयोजित

'China and World Cooperation, Challenges, Shared Victories' seminar held in Beijing

बीजिंग, 31 मई : चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और चीनी रनमिन विश्वविद्यालय से संयुक्त रूप से आयोजित ‘चीन और विश्व सहयोग, चुनौती, साझी जीत’ संगोष्ठी पेइचिंग में आयोजित हुई।

 

 

 

 

सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने एक वीडियो भाषण दिया और चीनी रनमिन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ली शांगली ने संगोष्ठी को संबोधित किया। संबंधित अध्ययनकर्ताओं और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चीनी आधुनिकीकरण और विश्व के नए अवसर, विभिन्न सभ्यताओं के आदान-प्रदान व पारस्परिक सीख आदि मुख्य मुद्दों पर गहन आदान-प्रदान किया।

 

 

 

 

शंग हाईशुंग ने बताया कि विश्व के लिए चीन को समझने के लिए अच्छी तरह चीनी कहानी सुनाने की जरूरत है। विश्व में चीन के मिलाप के लिए सभ्यताओं के आदान-प्रदान व पारस्परिक सीख की जरूरत है। इधर कुछ साल सीएमजी ने सृजनात्मक रूप से मीडिया कूटनीति चलायी और वैश्विक मीडिया साझेदारों समेत सिलसिलेवार अंतरराष्ट्रीय मीडिया सहयोग तंत्र स्थापित किए। सीएमजी देशी-विदेशी दोस्तों के साथ एक-दूसरे से सीखकर हाथों में हाथ मिलाकर बेहतर भविष्य रचने को तैयार है।

 

 

 

 

 

ली शांगली ने अपने भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चीनी रनमिन विश्वविद्यालय सीएमजी और देशी-विदेशी अध्ययनकर्ताओं व दोस्तों के साथ युग की कहानी प्रसारित करने, सभ्यताओं का आदान-प्रदान बढ़ाने और समान विकास का योगदान देने को तैयार है।

 

 

 

 

 

गतिविधि में नए युग में अंतरराष्ट्रीय प्रसारण अध्ययन संस्थान से बनाया गया ‘चीन और विश्व सहयोग, चुनौती, साझी जीत वैश्विक जनमत संग्रहण नीला श्वेत पत्र’ जारी किया गया। यह अध्ययन संस्थान मई 2023 में सीएमजी और चीनी रनमिन विश्वविद्यालय से संयुक्त रूप से स्थापित हुआ।

 

 

 

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button