डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार,मुंबई से लाया जा रहा आजमगढ़
रिपोर्ट:आफताब आलम
यूपी पुलिस ने डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है( UP Police has arrested Don Abu Salem’s nephew Arif from Mumbai)दरअसल फरार बदमाशों की सूची में नाम आने के बाद से ही यूपी पुलिस को आरिफ की तलाश थी।उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली.इस बीच यूपी पुलिस को जानकारी मिली कि आरिफ मुंबई में छिपा हुआ है. तब से यूपी पुलिस वहां डेरा डाले हुए थी और उसकी तलाश कर रही थी।शुक्रवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि आरिफ बांद्रा हिल रोड के पास किसी चाय की दुकान पर आने वाला है. इस पर यूपी पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद लेकर वहां घेराबंदी कर ली.जैसे ही आरिफ दुकान पर आया और चाय की चुस्की लेने लगा।वैसे ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस को काफी लंबे समय से आरिफ की तलाश थी. उसकी तलाश के लिए यूपी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी।अब मुंबई से गिरफ्तारी के पुलिस टीम उसे लेकर आजमगढ़ के लिए रवाना हो गई है।(Now the police team arrested from Mumbai has left for Azamgarh with him)