भाड़े के मकान में नाना नाती और मामा का मिला शव क्षेत्र मे दहशत का माहौल।
रिपोर्ट: रोशन लाल
वाराणसी। जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशी घाट के मोहल्ले में भाड़ा के मकान में रह रहे नाना नाती व मामा का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल जुट गई, और फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगी। तीनों का चेहरा नीला पड़ा हुआ था, मुंह से झाग निकल रही थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने जहर खाकर जान दी है। लेकिन जहर खाने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार प्रभु साहनी के मकान में किराए पर चाय विक्रेता जनार्दन तिवारी 67 वर्ष और उनका परिवार रहता था।
पूरा परिवार नित्य की भाति भोजन करके रात मे सोगया और सुबह जब लोगों ने कमरे में जनार्दन के साथ उनके बेटे अश्वनी 30 वर्ष और नाती दीपू 8 वर्ष का शव पाया तो कोहराम मचा गया। क्षेत्र मे चर्चा है कि जनार्दन तिवारी और उनके बेटे में आए दिन विवाद होता था, जिसको लेकर पड़ोसियों ने पुष्टि की। पुलिस के अनुसार तीनों द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की आशंका है, लेकिन विषाक्त पदार्थ का सेवन किन परिस्थितियों किया गया इसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।