गुना के युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया

Inhuman treatment of youth from Guna, garland of shoes and taken around the village

गुना, 28 मई । मध्य प्रदेश के गुना जिले में बंजारा समाज के एक युवक के साथ रिश्तेदारों द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। युवक को रिश्तेदारों ने महिलाओं के कपड़े पहनाए और गले में जूते की माला पहनाई। इसके साथ ही युवक के मुंह पर कालिख पोतने का भी आरोप है। यह पूरी घटना राजस्थान में घटित हुई है।

 

 

 

 

महेंद्र सिंह बंजारा जो कि मानव टंकी के पास का निवासी है, उसकी ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में कहा गया है उसे सेन बोर्ड चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप से सौदान सिंह, गुमान सिंह, ओमकार के साथ 10-12 लोग जबरन अपने साथ पकड़ कर ले गए। रास्ते में और भी कई लोग मिले, सभी ने उसे बंधक बनाया और मारपीट की।

 

 

 

 

खाद फेंकने का काम करने वाले महेंद्र सिंह के मुताबिक, उसे पूरे गांव में घुमाया गया। उसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया गया और कपड़े भी उतार दिए गए। पेशाब पिलाकर मुंडन किया गया और महिलाओं के कपड़े पहनाए गए।

 

 

 

 

इतना ही नहीं, मुंह पर कालिख पोत दी गई। ये सभी लोग उसे बंधक बना कर कई जगह घुमाते रहे।

 

पीड़ित का कहना है कि अगर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है।

 

 

 

इस घटना के पीछे बंजारा समाज की प्रथा में तय की गई राशि का भुगतान न करना मुख्य वजह बताई जा रही है।

 

महेंद्र की चचेरी बहन की शादी आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति से हुई थी और इसमें 20 लाख रुपए देना तय हुआ था।

 

 

 

 

पुलिस के मुताबिक, गुना में पीड़ित की शिकायत पर सोमवार देर रात को सात लोगों के खिलाफ अपहरण करने, बंधक बनाकर मारपीट करने और अमानवीय कृत्य किए जाने के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

 

 

 

 

इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल राजस्थान भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button