वेयरहाउस प्रबंधक और कप्यूटर ऑपरेटर 50 हजार रु लेते ट्रैप,लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Warehouse manager and computer operator caught red handed while taking 50 thousand rupees by Lokayukta

जबलपुर वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन की तिलसानी शाखा में पदस्थ प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रुपये की लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों ने वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं के कम स्टॉक को सही करने के एवज में 92 हजार रुपये की वेयरहाउस संचालक से मांग की थी।

दमनीत सिंहनिवासी नीवासी रांझी ने बताया कि वह गुरु नानक वेयरहाउस हंसापुर का संचालन करते हैं। वर्ष 2024 में गेहूं खरीदी के बाद वेयरहाउस में भंडारण किया गया था। एक माह पूर्व जब भंडारित गेहूं का उठाव हुआ, तो स्टॉक में 100 क्विंटल गेहूं की कमी पाई गई। इस गड़बड़ी को सही कराने के लिए तिलसानी शाखा के शाखा प्रबंधक प्रदीप पटले और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन द्वारा 92 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।वहीरिश्वत मांगे जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय साहू से की गई थीं। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने तिलसानी शाखा कार्यालय में दबिश दी और घूस की पहली किश्त के रूप में दमनित सिंह से 50 हजार रुपये लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड लिया।

वही लोकायुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button