60 लाख से तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त होगी
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया ब्यूरो
शासन ने जिले के तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने व उच्च क्षमता के परिवर्तक स्थापित करने के लिए 60.27 लाख की स्वीकृति दी है। 11.64 करोड़ की लागत से इन तीनों संस्थानों के उन्नयन व आधुनिक कार्यशाला आदि कार्य चल रहे हैं।
वर्ष 2022-23 में शासन ने जिले के तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को हाईटेक करने को लेकर कवायद शुरु की। योजना के तहत आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों को उच्च गुणवत्ता के व्यवसायिक शिक्षा व कौशल को बढ़ावा देना उद्देश्य था।
शासन ने जिले की तीन राजकीय आईटीआई के उन्ननयन, आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष निर्माण के लिए कुल 11.64 करोड़ की स्वीकृति देते हुए सीएंडडीएस जल निगम
आजमगढ़ को बतौर कार्यदायी संस्था नामित किया। यह तीन परियोजनाएं 16 मार्च 2023 को स्वीकृत हुई और 31 अक्तूबर 2023 तक कार्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई।
सरकार ने तीनों परियोजनाओें के लिए कुल 7.35 करोड़ जारी किया है। हालांकि तीनों परियोजनाओं का कार्य काफी सुस्त है।
किसी भी परियोजना का 50 फीसदी कार्य भी नहीं हुआ है। उधर, शासन ने अब इन तीनो संस्थानों विद्युतीकरण कार्य को लेकर 60.27 लाख की स्वीकृति दी है। इसमें प्रत्येक संस्थान के लिए अपना 250 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित होगा। इसके अलावा अन्य कार्य होंगे।