वाराणसी में डीजे वाहन से कुचलकर युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
वाराणसी के दांदूपुर गांव में रिंग रोड फेज एक पर शिवपुर कानूडीह निवासी कल्लू राजभर (22) को डीजे वाहन ने कुचल दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर जाम लगा दिया(Kallu Rajbhar (22), a resident of Shivpur Kanudih, was crushed by a DJ vehicle on Ring Road Phase I in Dandupur village of Varanasi. Angered by this, the villagers blocked the ring road) इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। जानकारी मिलते ही शिवपुर समेत कई थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। संदहा-हरहुआ मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही।काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रात 10 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह निवासी कल्लू राजभर (22) रविवार रात बाइक से शहर से अपने घर लौट रहा था। दांदूपुर गांव में रिंग रोड फेज एक पर संदहा से हरहुआ की तरफ गलत दिशा से जा रहे डीजे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।सड़क पर गिरे कल्लू राजभर को कुचलते हुए चालक आगे निकल गया। मौके पर ही कल्लू की मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड जाम कर दिया। इसी बीच डीजे वाहन रिंग रोड से उतर कर भागते हुए दिख गया। ग्रामीणों ने सरसवां चौराहे पर उसे रोक लिया और आग के हवाले कर दिया।वाहन चालक और डीजे बजाने वाले कर्मचारी किसी जान बचाकर भाग निकले। सड़क हादसे में युवक की मौत और हंगामे की सूचना मिलने पर शिवपुर थाने के साथ ही बड़ागांव, चौबेपुर, चोलापुर सहित आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आक्रोशित ग्रामीणों ने छह से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले थे।काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण संदहा-हरहुआ लेन पर हरहुआ रिंग रोड चौराहे तक और हरहुआ-संदहा लेन पर हरीबल्लमपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कल्लू राजभर अविवाहित था। माता-पिता का इकलौता संतान था। उसकी तीन बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी कल्लू के ही ऊपर थी(Kallu Rajbhar was unmarried. He was the only child of the parents. He has three sisters. Elder sister is married. The entire responsibility of the family was on Kallu.)