kushinagar news:खड्डा थाने के चौकीदारों को साइकिल व टार्च दिया गया
रिपोर्ट मशरुर रिजवी
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थानों पर नियुक्त चौकीदारो की समस्या का समाधान के क्रम में थाना स्थानीय पर नियुक्त चौकीदार को जो थानें पर अपने अपने ग्राम का महत्वपूर्ण सूचना नियमित रुप से थानें पर उपलब्ध कराते हैं रात व दिन में ड्यूटी होने के कारण आने जाने में सहूलित मिले तथा समय से सूचना थाना तक पहुंचा सके इस बात का ध्यान रखते हुए दिनांक 20.05.2023 दिन शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा व प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा द्वारा चौकीदारों को साइकिल व टार्च वितरित किया गया।