जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने उनके लिए राम मंदिर का निर्माण नासूर : भूपेंद्र चौधरी

Construction of Ram temple for those whose hands are covered with blood of Ram devotees Nasur: Bhupendra Choudhary

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं, उनके लिए राम मंदिर का निर्माण नासूर की तरह है। उनके लिए 4 जून को आने वाले चुनाव के नतीजे भी बेकार ही रहेंगे।

 

 

 

 

लखनऊ, 7 मई । उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं, उनके लिए राम मंदिर का निर्माण नासूर की तरह है। उनके लिए 4 जून को आने वाले चुनाव के नतीजे भी बेकार ही रहेंगे।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाई, ऐसे लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। समाजवादी पार्टी पहले भी राम विरोधी और मंदिर विरोधी थी और आज भी है। यह उनके साथ हैं जो राम मंदिर को गिराकर फिर से बाबरी मस्जिद बनाने के पैरोकार हैं। राम को मानने वाले प्रत्येक मतदाता को इन्हें पहचान लेना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए। इनके नाम में भले ही राम लगा है, लेकिन, इनका आचरण मर्यादा के अनुकूल नहीं है।

 

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के जोड़ीदार राहुल गांधी राम मंदिर पर फैसला बदलने की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ इनके चाचा मंदिर और उसके वास्तु को बेकार बता रहे हैं। चुनाव में जनता ने इनका वास्तु खराब कर दिया है। इन्हें मौका नहीं मिलने वाला है, 14 में जाने वाले 24 में भी नहीं आने वाले हैं। प्रदेश की जनता कभी इनके सपने को साकार नहीं होने देगी। तुष्टीकरण के नाम पर राजनीति करने वालों को इस बार संसद का मुंह देखना भी नसीब नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button