जिला महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में खून जांच ठप
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। जिला महिला चिकित्सालय में सीबीसी और ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर जांच मशीन एक सप्ताह से खराब है। गर्भवती महिलाओं की लीवर, किडनी, मधुमेह और लिपिड प्रोफाइल सहित अन्य जरूरी जांच नहीं हो पा रही है। इन जांचों के लिए मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में एक हजार से 1500 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। बच्चों की सीआरपी और पीलिया जांच भी पूरी तरह बंद है। बाहर में ब्लड जांच का खर्च बढ़ने से भी लोग परेशान हैं। सोमवार को बकवा निवासी पिंकी देवी ने ओपीडी में जांच कराई तो महिला चिकित्सक ने खून जांच की सलाह दी। वह पैथाेलाॅजी में जांच कराने पहुंची तो मशीन खराब होने के कारण बाहर के लैब से जांच कराई।