अमरावती:परतवाड़ा में एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में पोलिस का रूट मार्च
अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर में शांति व्यवस्था बरकरार रहे
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट
परतवाड़ा
दिनांक 15 दिसंबर 2023 को शुक्रवार के दिन दोपहर 1:00 बजे के समय परतवाड़ा जयस्तंभ चौक, से गरीब नवाज चौक , नगर पालिका मार्ग होते हुए दुर्रानी चौक से रूट मार्च करते हुए वापसी में सीधा परतवाड़ा जयस्तंभ चौक में पोलिस का रूट मार्च संपन्न हुआ यह रूट मार्च अमरावती अपर पोलिस अधीक्षक श्री विक्रम साली के मार्गदर्शन में अचलपुर उपाविभाग्या पोलिस अधिकारी, श्री अतुल कुमार नवगिरे के नेतृत्व में,परतवाड़ा पोलिस स्टेशन के थानेदार, अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार, सरमसपुरा पोलिस स्टेशन के थानेदार,असेगांव पोलिस स्टेशन के थानेदार, अन्य थानेदारों की उपस्थिति में डी बी स्कॉट,सी आर एफ एफ के जवान, आर सी पी प्लाटून ,सहित कहीं वरिष्ठ अधिकारी व पोलिस कर्मचारी पोलिस अमल्दार बड़ी संख्या में पोलिस रूट मार्च में शामिल थे
पोलिस रूट मार्च शहर में शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसलिए सुरक्षा के तहत निकल गया पोलिस रूट मार्च
यातायात से संबंध ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु निकल गया था पोलिस रूट मार्च, में अमरावती माननीय एडिशनल एसपी ने कहा किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए पोलिस हर वक्त सहायता मे रहेगी, जनता की सुरक्षा के लिए हर वक्त तैनात रहेगी सभी नागरिक पोलिस को सहयोग करें किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो तुरंत पोलिस से संपर्क करें,