आजमगढ़ में ट्रांसफार्मर जलने से दो बाजार की बढ़ी परेशानी

आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील क्षेत्र के बोगरिया बाजार में दो दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है( Transformer has been burnt for two days in Bogaria market of Mehnagar tehsil area of ​​Azamgarh district) परंतु बिजली विभाग के लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है यहां तक कि हमारे संवाददाता ने बिजली विभाग के रासेपुर फीडर के कार्यवाहक जे.ई.देवेंद्र उपाध्याय को लगभग डेढ़ सौ बार फोन मिला चुके लेकिन वह फोन कभी भी नहीं उठाते हैं ना किसी की व्यक्ति को कोई सहूलियत प्रदान कर रहे हैं बोगरिया बाजार में लगा हुए ट्रांसफार्मर से बाजार वासियों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन बाजार वासियों से यह सुनने को मिलता है कि लाइनमैन आकर के लोगों से पैसे वसूल करके लगभग हर हफ्ते कुछ न कुछ खराबी दिखा करके हमेशा हेलो पैसे वसूल कर ले जाते हैं और लाइट पूरी तरह से नहीं बना पाते पिछले वर्ष आजमगढ़ हाइडल पर शिकायत की गई थी जिसमें चीफ ने बताया था कि जे. ई को आदेश कर दिया गया है ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा दी जाएगी परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई नहीं गई बार-बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है और आए दिन लोग बिजली का बिल तो भर रहे हैं लेकिन बिजली सही तरीके से किसी को नहीं मिल रही है जिससे बाजार वासियों में बहुत ज्यादा रोष है। साथ ही साथ ट्रांसफार्मर सड़क के लेवल पर खुले जगह पर लगाया गया है जिसकी सुरक्षा का कोई भी उपाय नहीं किया गया है जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस ट्रांसफार्मर से कोई न कोई बड़ी घटना अवश्य ही घटेंगी तब जाकर के बिजली विभाग के कर्मचारी जागेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button