यश पब्लिक स्कूल देवकली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” चीफ व्यूरो,हिन्द एकता टाइम्स
सुखपुरा(बलिया)शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज अंतर्गत देवकली ग्राम सभा स्थित यश पब्लिक स्कूल पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक बीएन राय तथा समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर फूल तथा दीप जलाकर शुरूआत किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के गीत गाकर के उपस्थित सैकड़ो अभिभावकों को झूमने पर विवश कर दिया इसके बाद छात्र पर बढ़ते पढ़ाई के दबाव प्रकृति तथा शिक्षा के विषय में तरह-तरह के नाटक प्रस्तुत किए गए क्लास वन में क्लास वन में क़िरिशव
तिवारी प्रथम दीप्ति श्रीवास्तव सेकंड रुद्र तिवारी तीसरा पर थे वही क्लास 2 में रणवीर सिंह प्रथम युवराज गुप्ता और प्रिया राय दूसरे नंबर पर तथा शिवांश श्रीवास्तव तीसरे नंबर पर। क्लास 3 में आरुषि प्रथम नंबर प्रकाश और दृष्टि द्वितीय नंबर रिया चौबे तीसरे नंबर पर। क्लास 4 मे अंशिता कुमारी प्रथम नंबर पर हां अभिनव तिवारी दूसरे नंबर पर यश केसरी तीसरे नंबर पर। क्लास 5 में खुशी और सुनीता प्रथम नंबर पर सेकंड नंबर पर स्नेहा कुमारी थर्ड नंबर पर दृष्टि गुप्ता रहे
सभी छात्रों को स्कूल के प्रबंधक बी राय तथा समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी डुलडुल ने शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रमाण पत्र पाकर छात्रों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई इस मौके पर अध्यापिका अदिति सिंह प्रिया सिंह आरुषि उपाध्याय नेहा राय पंकज राय राकेश राय रिंकी राय सुग्रीव सिंह सुमित साइकिल छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे