बैतूल जिले में रविवार की रात में एक बड़ा सड़क हादसा
A major road accident in Batul district on Sunday night
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रविवार की रात में एक बड़ा सड़क हादसा (Betul Accident News) हो गया। जिले के घोड़ाडोंगरी में स्थित पुलिस चौकी के पास बारातियों से भरा टवेरा वाहन बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया।इस हादसे में बाइक सवार युवकों सहित 16 लोग घायल हो गए। घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रात करीब 8 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सुखतवा से शादी समारोह में खमालपुर से बारातियों को लेकर टवेरा वाहन गया था। समारोह में शामिल होने के बाद टवेरा वाहन खमालपुर जा रहा था।
इसी दौरान घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास एक बाइक को टवेरा ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं।घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों को घोड़ाडोंगरी पुलिस और 108 एंबुलेंस ने अस्पताल पहुंचाया।बताते हैं कि बाइक पर जोगी चोपना निवासी रामकिशोर मर्सकोले, असलम मर्सकोले और मनोज मर्सकोले सवार थे। यह तीनों भी सालीढाना गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
इसी दौरान घोड़ाडोंगरी की ओर आ रही बारातियों से भरी टवेरा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक को टक्कर मारने के बाद टवेरा वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टवेरा में सवार करीब 13 बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।