बलिया विक्रमी संवत चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 2081 राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने मनाया हिन्दु नव वर्ष
हिन्दु नव वर्ष विक्रमी संवत प्रतिपदा 2081 पर किया कार्य क्रम
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मंगलवार की प्रातः काल श्रीनाथ मठ परिसर में नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपस्थिति स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए जिला संघ चालक डॉ राम बाबू ने हिंदू नव वर्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण दिन बताया। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद ने आज ही के दिन आर्य समाज की स्थापना की थी। भगवान राम एवं राजा युधिष्ठिर का राज्याभिषेक आज ही के दिन हुआ था ।उज्जैन के महाराजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत का प्रारंभ इसी दिन किया। सिखों के दूसरे गुरु अंगद देव का जन्मदिन एवं सिन्धी समाज के भगवान झूलेलाल का जन्मदिन आज ही है । एक अद्भुत संयोग है की युगपुरुष संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम का भी आज जन्मदिन है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर केशव बलिराम जन्मजात देशभक्त थे। उन्होंने बालपन में ही ही देशभक्ति का परिचय देना शुरू कर दिया था। वे कांग्रेस के चलाए असहयोग आंदोलन में भी शामिल थे और जेल भी गए। लेकिन तुर्की में खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने के बाद कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति से किनारा कर लिया और विजयदशमी के दिन 1925 में संघ की स्थापना की । वे कोलकाता में क्रांतिकारियों की अनुशीलन समिति में भी शामिल हो गए थे। डॉक्टर रामबाबू ने कहा की डॉक्टर हेडगेवार जी का सपना था कि हिंदू समाज संगठित हो ताकि वह अपनी आजादी को सुरक्षित रख सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया गया। मुख्य शिक्षक का कार्य विद्याभूषण जायसवाल , शिवम सोनी ने प्रार्थना, विकास मौर्य, अमृत वचन संदीप गुप्ता एवं संचालन नगर कार्यवाह संजय सिंह ने किया ।कार्यक्रम में नगर संघचालक श्याम कृष्ण गोयल, सह नगर संघचालक सुरेश जी एवं जिला प्रचारक अनुज जी सहित कन्हैया जायसवाल, चन्दन,भरतजी भी उपस्थित रहे।