आजमगढ़:मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत
इलाज के दौरान 54 वर्षीय शांति पत्नी प्रह्लाद यादव की
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़।थाना क्षेत्र ग्राम गौरा में पुरानी रंजिश व बांस हटाने के विवाद को लेकर के दो पक्षों में विगत 28 दिसम्बर को मारपीट हुई थी। मोनू यादव ने मेंहनगर पुलिस को तहरीर दिया कि मैं घर से शौच करने बाहर गया था। शौच करके घर वापस आ रहा था। कि मेरे ही गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा पुरानी रंजिश व बांस हटाने के विवाद को लेकर मेरे पिता प्रहलाद यादव, माता शांति देवी व भाभी लाली यादव को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा से बुरी तरह मार कर घायल कर दिए। मेरे द्वारा शोर मचाने पर विपक्षीगण किसी तरह भागें जिसके संबंध में पति हरिनाथ यादव व पत्नी मनीता निवासी गौरा, आकाश यादव निवासी बसिला व मनोज यादव निवासी ठुठवा मुस्तफाबाद के बिरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी , रविवार को जिलासप्ताल में इलाज के दौरान रविवार को रात्रि करीब 8,00 बजे मौत हो गई वही प्रहलाद यादव का इलाज चल रहा हैं मौत की सूचना परिजनों ने थाना प्रभारी को दी सूचना पाकर थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक अमित यादव को जिला अस्पताल भेजा जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मर्चरी हाउस भेज दिया ।इस बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जाँचकर बिधिक कार्यवाही होगी।