आजमगढ़:हज करने के लिए 15 जनवरी तक करा सकते हैं आवेदन- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने दी जानकारी

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया है कि सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में हज-2024 हेतु जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु जनपद आजमगढ़ के 05 राज्यानुदानित मदरसा क्रमशः दारूल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर, आजमगढ़, मदरसा अरबिया कासिमुल उलूम मगरावां, आजमगढ़, मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम जीयनपुर, आजमगढ़, मदरसा दारूल उलूम गौसिया हुजुरिया खानकाह सरैया अमारी, आजमगढ़ एवं मदरसा इस्लामिया बदरूल उलूम पवई, आजमगढ़ को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर बनाया गया है। हज 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04.12.2023 से आरम्भ हो चुका है जिसकी अन्तिम तिथि बढ़ाकर दिनांक 15 जनवरी 2024 कर दी गयी है परन्तु आवेदन की गति अब भी धीमी है।
हज सत्र 2024 के ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in व मोबाइल ऐप ’’हज सुविधा’’ पर भेजे जा सकेंगे। विस्तृत गाइड लाइंस व आवश्यक सर्कुलर, कार्यालय स्तर पर हज से सम्बन्धित पटल सहायकों के सी0यू0जी0 नम्बर आदि वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हज 2024 के आवेदकों को सूचित किया है कि वे हज-2024 हेतु उपरोक्त वर्णित हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर से समन्वय स्थापित कर अपना ऑनलाईन आवेदन करा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button