अमरावती:केंद्र सरकार का हिट और रन के नये कायदे को लेकर ट्रक वाहन चालकों द्वारा निषेध

1 जनवरी से 3 जनवरी तक स्ट्रिंग छोड़ो आंदोलन, अचलपुर उपाविभागिया अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को निवेदान

संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट

(अचलपुर) अमरावती महाराष्ट्र:हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवर के संबंध में वहान नियमों में संशोधन कर 104(2) कानून लागू किए जाने का विरोध करते हुए तमाम देश में ड्राइवर द्वारा तीव्र आंदोलन किया जा रहा है जिसकी तहत जुडवा शहर अचलपुर परतवाड़ा में ड्राइवर ड्राइवर कल्याण संघ की ओर से अचलपुर उपविभागीय अधिकारी इके माध्यम से देश के परिवहन मंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री। अमित शाह को निवेदन दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना के कठिन समय में ड्राइवर द्वारा विशेष तौर पर अपनी सेवाएं दी है अपनी जानू की परवाह न करते हुए देश की आर्थिक व्यवस्था सुधारने के साथ ही अति आवश्यक चीजों की आपूर्ति पूरे देश में की है इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर के प्रति जो कानून बनाए जा रहे हैं उसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए ड्राइवर गरीब टपके के रहते हैं ऐसे में उनके पास लाखों की कोई संपत्ति नहीं रहती कोई भी ड्राइवर जानबूझकर आघात नहीं करता है यह एक दुर्घटना होती है इसलिए ड्राइवर के प्रति जो काला कानून को लेकर लड़ा जा रहा है इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग की गई है वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है जिसके तहत अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर में इस काले कानून को लेकर अचलपुर की प्रसिद्ध दरगाह शहंशाह दुल्हा रहेमान गाजी के हाँल में सभा का आयोजन किया गया था जिसमें विभीन्न मांगों को लेकर खास तौर पर बात की गई पहेला, देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग की स्थापना की जाये, साथ ही, भारत सरकार एवं राज्य सरकार पूरे भारत में भारतीय चालक के लिए संग्रहालय स्थापित कीए जाए, इस उपविभागीय अधिकारी को निवेदन देते समय जावेद खान अध्यक्ष ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ अचलपुर जिला अमरावती माजी नगर अध्यक्ष, हाजी मोहम्मद रफीक सेठ ,इकबाल पटेल ,माजी नगर सेवक, जलील पठान, मनीष हांडे, मतीन खान, मो सलीम , इनुस खान, सैय्यद नौशाद, अली , सैयद गनी ,अशफाक देशमुख ,सैयद अय्याज अली, मो परवेज, नाना बोनसोड , सुनील इंगले, उमेश इंगले इस्माइल खान ,संघ अन्य के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व वाहन चालक सहित बड़ी संख्या में ट्रैक ड्राइवर उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button