मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहा शिक्षक एक सप्ताह बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा 4/5 जून की रात चोरों ने घटना को दिया अंजाम कुशीनगर में शिक्षक के पद पर तैनात है पीड़ित

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। शहर कोतवाली अंतर्गत रामपुर महावल में एक सप्ताह पूर्व शिक्षक के घर हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित न्याय के लिए कोतवाली का बार-बार चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे वहां से न्याय नहीं मिल पा रहा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि कोतवाली पुलिस योगी सरकार के मंशा पर धत्ता लगाने के साथ ही सरकार की छवि को खराब करने में लगा हुआ है।

 

आपको बता दे कि शहर कोतवली अंतर्गत रामपुर महावल निवासी व शिक्षक मुकेश कुमार चौरसिया के बंद मकान में 4/5 जून की रात चोर ताला तोड़ नगदी और लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित शिक्षक के मकान में कोई नहीं था। घटना की जानकारी दूध देने वाले ग्वाले से पीड़ित को हुई। पीड़ित कुशीनगर में शिक्षक के पद पर तैनात है। पीड़ित शिक्षक की माने तो नगदी समेत करीब 10 लाख के आभूषण की चोरी हुई है। कहाकि मैं कोतवाली का एक सप्ताह से चक्कर काट रहा हूँ, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। यह समझ से परे है। जबकि घटना बड़ी है। थक हार कर पीड़ित शिक्षक ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस के कहने चोरी के बाद सारा सामान ज्यो का त्यों पड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button