बैंक से रुपये निकाल कर घर जारहे ब्यक्ती से ठगों ने की ५० हजार की ठगी

50,000 or 50,000 swindled by thugs from a person going home after withdrawing rupees from the bank

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी एसटी स्टैंड के पास स्थित इंडियन बैंक से एक व्यक्ति अपनी दादी को लेकर पैसे निकाल ने के बाद घर जाते समय ठगों व्दारा ५० हजार रुपये ठगी की शिकार हो जाने की घटना प्रकाश में आया है। इस घटना से बैंक से नगदी रुपया के लेन देन करने वालों में ठगो से सावधान रहने तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने की जरुरत ब बढ़ गई है।
पुलिस की माने तो नां गाव के रहने वाले रोहन बालू गडसिंह पैसा निकालने के लिए अपनी दादी को लेकर इंडियन बैंक में आए थे। बैंक में व्योहार करने के बाद ५० हजार रुपये लेकर बाहर निकले, जब राजीव गांधी उडान पुल के नीचे पहुचे तो दो अज्ञात लोग उन्हे लालच देकर कहा कि हम आपको ५० हजार इतने ही पैसे का १ लाख ८० हजार देंगे। और एक रुमाल में कुछ कागज के टुकडे़ रखकर उन्हे देकर अली रुपये लेकर एक, दो, तीन,हो गये। ठगों के चले जाने के बाद रोहन को अपने ठगी होने का अहसास हुआ। फिर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में अपने ठगे जाने की जानकारी दी। शांतीनगर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तथा इस विषय को गंभीरता से लेकर ठगों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button