राजकीय विद्यालय का स्थापना दिवस बड़कागांव में हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया ।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत
स्थित राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया (2010)के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभिभावक बैठक में सम्मिलित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार निगम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया और बताया कि सत्र 2024–25 में विद्यालय की तरफ से यह पहली बैठक आयोजित की गई है विद्यालय की बेहतरीन शिक्षा को ध्यान में रखकर एस.एम.डीसी का पुनर्गठन किया व विद्यालय में सिर्फ दो विषयों के शिक्षक होने के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी जिसके लिए अभिभावकों की सहमति से PTA का गठन किया गया। जिसमें एसएमडीसी के अध्यक्ष के रूप में बालेन्द्र पाठक को तथा अभिभावक -शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान विद्यालय में पढ़ रहे 108 बच्चों के 70+ अभिवावक उपस्थित रहे। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी अभिभावकों को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं इस बैठक का संचालन कर रहे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ शेष नाथ चौहान वर्तमान जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ देवरिया ने कहा कि इस गांव के लोग बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि आपके गांव में बच्चों के लिए राजकीय विद्यालय की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में सरकार ने किया है। जहां शिक्षक आयोग से चयनित होकर आते हैं। बताते चलें कि विद्यालय में नामांकन सत्र 2024–25 के लिए प्रवेश प्रारम्भ चुका है। जिसमें घर-घर पहुंच कर 55 छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जा चुका है। बैठक में छात्रों और अभिभावकों को विद्यालय के अनुशासन, व्यवस्था के साथ साथ कई अहम विषयों को भी बताया गया तथा आश्वास्त किया गया कि सभी को बेहतरीन शिक्षा और सुविधा देने का लक्ष्य सरकार और विद्यालय परिवार का है। शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर सभी को स्कूल गेम्स, योग क्लास, जुडो, कराटे भी सिखाया जाता है।
वहीं डॉ शेष नाथ चौहान ने बताया की समाज के हित में कार्य करने वाले मेरे सहयोगियों के आर्थिक सहयोग के द्वारा विद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी जरूरतमंद छात्र व छात्राओं को निःशुल्क किताब तो वही दिल्ली से पढ़ा रही शिक्षिका किरण गोस्वामी की तरफ से स्कूल के 60 बच्चों व कुल 70 छात्र-छात्राओं को हाउस की ड्रेस निःशुल्क प्रदान किया जिसे पाकर सभी बच्चे उत्साहित दिखे। विद्यालय परिवार की तरफ से यह भी कहा कि आप लोगों का पूर्ण सहयोग मिला तो भविष्य में प्राइवेट स्कूलों की महंगी फीस, एडमिशन चार्ज एवं री एडमिशन चार्ज, महंगी किताबों के साथ एक्स्ट्रा खर्चे से मुक्ति तथा उससे भी बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा। यह सब देख सुनकर बच्चों के सभी अभिवावकों ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था व ऊर्जावान शिक्षकों का जमकर तारीफ किया साथ ही विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सभी अभिभावकों ने पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में राजकुमार निगम, डॉ शेष नाथ चौहान, सतीश गुप्ता, निशा पाठक, बृजेश यादव बलबली, शैलेंद्र गुप्ता व अन्य सभी अभिभावक गण उपस्थित थे