अवध हॉस्पिटल देवरिया के बाल रोग विशेषज्ञ पर नितिश चंद पांडे ने लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। देवरिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटवालिया चौराहे पर स्थित अवध हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र नाथ पाल पर गंभीर लापरवाही का आरोप थाना मदनपुर ग्राम बराव निवासी नीतिश चंद्र पांडे के डेढ़ वर्षीय बालक अद्विक पांडे की अचानक तबीयत खराब होने पर डॉक्टर नरेंद्र नाथ पाल के वहां उपचार के लिए ले जाया गया था परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने मौके पर ही बच्चे का ब्लड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट न्यू मैक्स पैथोलॉजी के लेटर हेड पर दी गई रिपोर्ट देखने के बाद बताया गया कि बच्चों को तुरंत ब्लड चढ़ाना पड़ेगा जिसके लिए परिजनों ने तत्काल ब्लू की व्यवस्था की डॉक्टर ने ब्लड लेने के बाद परिजनों से कहा कि बच्चों को किसी बड़े केंद्र पर ले जाइए इसके बाद मौखिक रूप से बता दिया गया कि बच्चों को ब्लड कैंसर है या सुनकर परिजन घबरा गए और आनंद में लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे मेदांता हॉस्पिटल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उक्त रिपोर्ट को गलत बताया और नई जांच कराई गई नई जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्चों को कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं है इसके बाद बच्चे को भर्ती कर इलाज किया गया परिजनों ने डॉक्टर पर गलत रिपोर्ट और झूठी जानकारी देने का आरोप लगाते हुए मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है नीतीश पांडे ने कहा कि डॉक्टर पाल के लापरवाही से बच्चों को खतरा उत्पन्न हो गया था और बच्चे की मां की हालत आज भी गंभीर बनी हुई है।