आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ होगा होली मिलन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के इंद्रजीत महिला पीजी कॉलेज स्वागत व मिलन समारोह पकड़िहवा परिसर में कल 28 मार्च दिन बृहस्पतिवार को 12:00 बजे स्वागत और मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय और आजमगढ़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जिला अध्यक्ष आजमगढ़ श्री कृष्ण पाल जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन चंद्रशेखर यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख विकासखंड हरैया भाजपा नेता ने कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ,व लालगंज जिलाध्यक्ष ,सांसद निरहुआ का स्वागत होगा । लोकसभा सदर के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने की रणनीति भी तय की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी लोगों से मिलकर सर्वाधिक मतों से विजई बनाने पर बात की जाएगी।