मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा किया गया सम्मानित।
संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
जनपद देवरिया के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में स्थित संत दिगंबर नाथ इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें यूपी बोर्ड प्रयागराज में विद्यालय परिवार के छात्र-छात्रा जो सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उनको विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त दिव्या सिंह, अंकित यादव, मनीष गुप्ता ,आंचल पटेल ,श्रेया गौतम, श्वेता यादव, शमशाद अली, रजनीश यादव ,अमन कुशवाहा, नईमुद्दीन अंसारी, को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रामाश्रय यादव, उमाशंकर ठाकुर ,लक्ष्मीकांत कुशवाहा, रमेश वर्मा ,आनंद सिंह, सूर्यकांत सिंह ,पुष्पा गुप्ता ,संदीप यादव, खुशी कुमारी ,संध्या भारती सहित क्षेत्र के सम्मानित अभिभावक गण उपस्थित रहे।