पीस पार्टी के महासचिव शाह आलम फराही ने प्रेस वार्ता कर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की जानकारी दी

 

आज़मगढ़: (आरएनएस) दिनांक 18/12/2024 को शाम के समय निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी रईस अहमद पुत्र इरशाद अहमद सादे वेश में उसकी दुकान पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी पर बैठाकर ताला लगा दिया। रात 11.30 बजे निजामाबाद थाने में नकली माल की बरामदगी दिखाकर 3 चोरों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया। रजिया बानो ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आज़मगढ़ से न्याय की गुहार लगाई।
इस मुद्दे को लेकर पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव शाह आलम फराही ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा कि पुलिस निर्दोष और गरीब लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज रही है, यह काम पूरे क्षेत्र में चल रहा है.जिसे हमारी पार्टी अब बर्दाश्त नहीं करेगी और पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है. अतः शासन प्रशासन एवं सरकार से अनुरोध है कि मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार करना बंद करें अन्यथा वे बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button