आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने चार को किया गिरफ्तार, स्कूल के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपियां,नकल माफियाओं में मचा हड़कंप हड़काम

आजमगढ़ के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में एसटीएफ का छापा पड़ते ही हड़कंप मच गया। परीक्षा केंद्र के बाहर पेपर लिखवाने का काम हो रहा था। के कामता प्रसाद इंटर कालेज मड़हर के बाहर भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए चार लोग पकड़े गए। एसटीएफ व पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।(Pandit Kamta Prasad Inter College in Mudhar, Azamgarh was raided by the STF. Paper writing was being done outside the examination center. Four people were caught while writing copies of physics outside K Kamata Prasad Inter College Madhar. The STF and police are now investigating)जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है।इसके लिए 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को भी दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली में सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला की परीक्षा थी। वहीं, दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा हुई।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा।इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में पास कराने का खेल होता पाया गया।एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के डीआईओएस द्वारा गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक एसटीएफ व पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल की बात कही थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला सामने आने पर बताया जाएगा।Legal action was initiated against the arrested persons by the STF team and DIOS of Azamgarh. However, until the news was written, the STF and the police had said that they would investigate the matter. At the same time, Senior Superintendent of Police Hemraj Meena said that the interrogation is being done now. The whole matter will be told when it comes out.

Related Articles

Back to top button